तेलंगाना के वारंगल में जिले में लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया, जब उन्होंने देखा कि एक 'लाश' तालाब में तैर रहा है। लोगों ने इस भयावह दृश्य को देखकर पुलिस को सूचित किया।हालांकि, पुलिस जब उस तथाकथित लाश तक पहुंची तो पता चल कि जिसे लोग मृत समझ रहे थे वो व्यक्ति जिंदा है। जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति जिंदा था और भीषण गर्मी की वजह से पानी में ठंडक ले रहा था।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  पुलिस अधिकारियों ने जब पानी में तैर रहे व्यक्ति से पूछा कि वो पानी में क्यों लेटा हुआ था तो व्यक्ति ने इसका जवाब दिया। उसने कहा कि वो पिछले दस दिनों से ग्रेनाइट खदान में 12 घंटे काम कर रहा था उसे आराम करने के लिए तालाब में तैरने का फैसला किया।पुलिस ने जानकारी दी कि व्यक्ति नेल्लोर जिले का रहने वाला है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम आपातकालीन सेवा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि पानी से निकाले जाने के बाद व्यक्ति जीवित था।