इन्दौर, खजराना गणेश मंदिर में नजदीक से दर्शन करने के लिए पचास रुपए शुल्क लगने की बात का इन्दौर कलेक्टर और श्री खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने खंडन किया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने इसे कोरी अफवाह बताते हुए खजराना गणेश मंदिर में शुल्क लेकर दर्शन करवाने वाले वायरल हो रहे संदेश को गलत बताया। उन्होंने कहा कि यह अफवाह है। इस तरह का कोई भी फैसला मंदिर प्रबंध समिति द्वारा नहीं लिया गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मंदिर से जुड़ा कोई भी निर्णय प्रबंध समिति की बैठक में ही हो सकता है, जो तो कि आचार संहिता लागू होने के कारण अभी नहीं हो सकती।
बताया जा रहा है कि श्री खजराना गणेश मंदिर में नजदीक से दर्शन हेतु शुल्क लगाएं जाने की यह अफवाह मंदिर के पुजारी के उस बयान से फैली जिसमें उन्होंने भी कहा कि व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए यह नाममात्र का दर्शन शुल्क रखा जा सकता है। हालांकि अब कलेक्टर आशीष सिंह के इस खंडन के बाद स्थिती पूर्णतया स्पष्ट हो गई है कि इन्दौर खजराना मंदिर में भगवान श्री गणेश के दर्शन हेतु किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगाया जा रहा है। मंदिर में दर्शन हेतु पूर्ववती व्यवस्था ही जारी रहेगी