कानपुर । यूपी के कानपुर जिले में एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देदी। शुक्रवार को उसका शव खेतों के बीच बने मचान पर मिला है। किसान अन्ना मवेशियों के फसल चरने से परेशान चल रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेसिंक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित रहमतपुर गांव में रहने वाले रामप्रसाद खेती किसानी कर परिवार का पालनकृपोषण करते थे। परिवार में पत्नी पुष्पा, दो बेटे मनीष और सोनू सूरत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। एक बेटी थी जिसकी शादी हो चुकी है। पत्नी पुष्पा ने बताया कि पति गुरूवार शाम खाना खाने के बाद फसल की रखवाली करने के लिए खेतों पर चले गए थे। बीते दिनों अन्ना मवेशियों ने पालक की फसल बर्बाद कर दी थी। जिसकी वजह से परेशान चल रहे थे। रामप्रसाद खेतों को बटाई पर लेकर किसानी करते थे। ग्रामीणों ने सुबह खेतों के बीच बने मचान पर शव पड़ा देखा, तो घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि पास में बालों में लगाने वाली डाई, शराब की बोतल और कोल्डड्रिंक की बोतल पड़ी थी। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के मुताबिक रहमपुर गांव से आत्महत्या की सूचना मिली थी। किसान ने खेत में सुसाइड किया है। फील्ड यूनिट की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।